स्थानीय प्रशासन ने दोनों पक्षों को बैठाकर किया विवाद का पटाक्षेप।
लौह पुरुष सरदार पटेल और बाबा साहब अम्बेडकर दोनों की मूर्तियां लगेंगी।
उज्जैन : उज्जैन के ग्राम माकड़ौन में सरदार पटेल और बाबासहब अम्बेडकर दोनों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।
उज्जैन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्षों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया।
बता दें कि उज्जैन जिले के माकड़ौन में 25 जनवरी को कुछ लोगों ने सरदार पटेल की मूर्ति ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दी थी,,वे लोग इस स्थान पर डॉ अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना चाहते थे। गांव में लंबे समय से इसt स्थान को लेकर विवाद चल रहा था।
मामले में उज्जैन के प्रशासनिक अमले ने समन्वय बनाते हुए पुनः उसी स्थान पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित की जाना सुनिश्चित किया। स्थानीय बस स्टैंड पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना के बात पर सर्वसम्मति बनाई गई।
ग़ौरतलब है कि माकड़ौन का मंडी गेट की जमीन शासकीय है। पाटीदार तथा मालवीय समाज के लोग यहां पर अपने-अपने आदर्श की मूर्ति स्थापित करना चाहते थे। एक राजनीतिक दल ने यहां मांग के अनुरूप सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित की जाने की घोषणा भी की थी,जिसके बाद समाज जनों ने यहां पर मूर्ति स्थापित की तो दूसरे पक्ष ने ट्रैक्टर से मूर्ति तोड़ दी। इसके बाद विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में पथराव,,आगजनी हुई। करीब 52 लोगों पर प्रकरण दर्ज भी किया। अंततः दोनों पक्षों को बिठाकर समाधान निकाला गया।