इंदौर ( प्रदीप जोशी) साढ़े आठ सौ करोड़ के महाकाल लोक का शुभारंभ होने के अगले ही दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात प्रदान की। ट्विटर पर मंत्री गडकरी ने जानकारी देते हुए खुलासा किया कि उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़
रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। रोप- वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना की तैयारी कुछ माह पहले कर ली गई थी। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग और भारत सरकार की कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के बीच करार हुआ था। उसी करार के आधार पर पहला रोप-वे प्रोजेक्ट उज्जैन में शुरू हो रहा है। शेष एक दर्जन प्रोजेक्ट भी जल्द ही अमल में लाए जाएंगे।
यह है प्रदेश के प्रस्तावित रोप-वे प्रोजेक्ट :-
- रामराजा मंदिर ओरछा।
- ग्वालियर किला से फूलबाग।
- कोकता से नादरा बस स्टैंड भोपाल व्हाया गोविंदपुरा।
- गोल जोड़ तिराहा (कोलार रोड) से न्यू मार्केट भोपाल।
- रहली पाटन मार्ग से टिकीटोरिया माता मंदिर रहली।
- मांडू प्रवेश द्वार से रूपमती महल ।
- सिद्धवरकूट जैन मंदिर से राजेश्वर आश्रम ओंकारेश्वर।
- नर्मदा नदी तट से सैलानी टापू ओंकारेश्वर।
- रनेहफॉल से केन नदी तट खजुराहो।
- रायसेन पार्किंग से रायसेन किला।
- शिव मंदिर पार्किंग से चौरागढ़ शिव मंदिर पचमढ़ी।
- पातालकोट तामिया तथा अमरकंटक में दूध धारा से कपिल धारा।