उज्जैन: जिला प्रशासन व पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ फिर अभियान छेड़ते हुए 2 अवैध निर्माणों पर निगम का बुलडोजर चला दिया। शहर में जिंजर बेचने की शुरुआत करने वाले बदमाश का अवैध निर्माण जमींदोज कर दिया गया।
थाना नानाखेड़ा एवं थाना महाकाल क्षेत्र में ये कार्रवाई की गई।
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आदतन अपराधी एवं गुंडा तत्वों के अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण के विरुद्ध ये अभियान शुरू किया गया है।
थाना नानाखेड़ा के अंतर्गत गुलमोहर कॉलोनी में शंकरलाल के अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। शंकर लाल के विरुद्ध कुल 23 मामले दर्ज है। पूर्व में उसे जिला बदर भी किया जा चुका है । उसके विरुद्ध मारपीट, अवैध शराब बेचना एवं अन्य मामले पंजीबद्ध हैं।
शंकरलाल अवैध शराब बेचने तथा तस्करी करने का भी आदी है।
एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शंकरलाल ने ही उज्जैन में जिंजर बेचने की शुरुआत की थी। शनिवार को कार्रवाई करते हुए उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
इसी कड़ी में थाना महाकाल के अंतर्गत अन्ना उर्फ तोतला जिसके विरुद्ध 27 अपराध मारपीट, हत्या का प्रयास ,अड़ीबाजी ,जुआ सट्टा के विभिन्न मामले दर्ज हैं।
उसने शासकीय नाले पर अवैध कब्जा किया था। उसका अतिक्रमण भी हटाया गया है।
उज्जैन में दो बदमाशों के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
Last Updated: November 22, 2020 " 09:44 am"
Facebook Comments