इंदौर : सांवेर पुलिस ने इंदौर- उज्जैन मार्ग पर लूट की वारदात को अंजाम देनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को बन्दी बना लिया है। आरोपियों ने उज्जैन रोड पर बैग छीनने की घटना के साथ रालामंडल में भी एक महिला का बैग चोरी करना स्वीकार किया।
सांवेर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी इमरान बैग पिता गुलाबनबी बेग उम्र 35 साल निवासी महाकाल रोङ कोट मोहल्ला थाना महाकाल जिला उज्जैन की पत्नी अंजुम बी का बैग छीनकर ये बदमाश भाग निकले थे। फरियादी इमरान अपनी पत्नी साथ अपनी मोटर साईकिल नम्बर MP 13 DU 1460 से इन्दौर से अपने मामा के घर से उज्जैन लौट रहा था, जैसे ही खण्डेलवाल तिराहे के पास पहुँचा तभी एक बिना नंबर की लाल कलर की अपाचे गाङी पर आरोपी लड़के आए और फरियादी की पत्नी के कंधे पर लटका गुलाबी रंग का बैग छीन कर भाग गए। । फरियादी के मुताबिक पत्नी के बैग मे एमआई कपंनी का एक मोबाईल जिसमे जिओ कंपनी की सिम क्रमांक 9009578605 लगी थी तथा 2000 रुपये नगदी व मेकअप का सामान रखा था।इसपर पर अपराध क्रमांक 375/2021 धारा 394 भादवि का अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना आरोपी लड़कों के उज्जैन की ओर जाने की सूचना मिली। इसपर धरमपुरी पानौड फाटे पर बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की गई। पुलिस को देखकर बदमाश अपनी लाल रंग की अपाचे गाडी छोड़कर खेतों के रास्ते भागने लगे पर ग्रामीणों की मदद से उन्हें धर- दबोचा गया। उनके कब्जे से फरियादी की पत्नी का लुटा हुआ पर्स, उसमें रखे नकदी रुपए व मोबाइल जब्त किए गए। लूट में प्रयुक्त आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपने नाम आयुष उर्फ भेरु उर्फ भूपेंद्र पिता दिनेश कुमावत उम्र 18 साल 6 माह निवासी ग्राम धमनाई जिला इंदौर थाना खुडैल हाल मुकाम विकास नगर पालीवाल किराना के पास वाली गली छोटा बांगडदा इंदौर, गौरव पिता कल्लु पाल जाति गडरिया उम्र 19 साल नि. ग्राम बमुरिया अतईखेडा जिला अशोकनगर हाल मुकाम विकास नगर हनुमान मंदिर के पास वाली गली छोटा बांगडदा इंदौर व सौरभ पिता राजेश पाखरे उम्र 20 साल नि. नैनोद मल्टी नया बसैरा ब्लाक J म.न. 316 गांधीनगर इंदौर होना बताए । आरोपियों को धारा 394 भादवि में गिरफ्तार किया गया।