भोपाल : मप्र में 27 विधान सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। सम्बन्धित विधानसभाओं में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदानी सक्रियता के साथ उम्मीदवारों के चयन में भी वो पीछे नहीं है। 27 में से 15 सीटों पर उसने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सांवेर विधानसभा में बीजेपी के तुलसी सिलावट के मुकाबले कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू को मैदान में उतारा है। दो दिग्गजों के आमने- सामने होने से इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। अन्य प्रत्याशियों में आगर से विपिन वानखेड़े, हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से रामकिशन पटेल, सांची से मदनलाल चौधरी अहिरवार, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह कुंजम, अशोक नगर से आशा दोहरे, बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल, करेरा से प्रागीलाल जाटव, भांडेर से फूल सिंह बरैया, डबरा से सुरेश राजे, ग्वालियर से सुनील शर्मा, गोहद से मेवाराम जाटव, अम्बाह से सत्यप्रकाश सिकरवार और दिमनी से रवींद्र सिंह तोमर को चुनाव मैदान में उतारा गया है। प्रत्याशियों की ये लिस्ट कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से जारी की गई है। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक शेष 12 सीटों पर भी जल्दी ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
बहरहाल, कांग्रेस ने 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करके इस मामले में बीजेपी पर बढ़त हासिल कर ली है। इससे बीजेपी पर दबाव बढ़ गया है कि वह भी जल्द से जल्द अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करें। हालांकि ज्यादातर सीटों पर सिंधिया समर्थक वहीं नेता प्रत्याशी होंगे जिनके इस्तीफा देने से उपचुनाव की नौबत आई है, ये लगभग तय है।
उपचुनाव की जंग में कांग्रेस ने ली बढ़त, 15 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
Last Updated: September 12, 2020 " 09:27 am"
Facebook Comments