बुरहानपुर : खंडवा लोकसभा और जोबट, पृथ्वीपुर व रेगांव विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार पर अब शिखर पर पहुंच गया है। कांग्रेस की ओर से कमलनाथ, दिग्विजयसिंह और अन्य नेताओं ने प्रचार की कमान थाम रखी है, वहीं बीजेपी ने भी अपने तमाम दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। सीएम शिवराज सिंह बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में धुंआधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मैदान संभाल लिया है। रविवार को सिंधिया ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के पक्ष में बुरहानपुर में एक विशाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर लोगों से मतदान की अपील की। सभा में चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा मध्य प्रदेश शासन के मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया। सभा में जिसतरह सिंधिया को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी, उससे बीजेपी खेमा उत्साहित नजर आ रहा है।
उपचुनाव की जंग में कूदे दिग्गज नेता, सिंधिया ने बुरहानपुर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा
Last Updated: October 25, 2021 " 03:06 pm"
Facebook Comments