सोलर आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन एवं नवाचार हेतु मिला ये अवार्ड।
इन्दौर : इंदौर शहर में लोक परिवहन के अंतर्गत ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लोक परिवहन में सोलर आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस के नवाचार के लिए नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित प्रशासनिक सेमिनार में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को अर्बन इन्फ्रा ग्रुप द्वारा अर्बन इंफ्रा बिजनेस लीडरशिप अवार्ड 2023 इ मोबिलिटी कॉर्पाेरेट अवार्ड ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया। एआईसीटीसीएल के सीईओ मनोज कुमार पाठक ने यह अवॉर्ड ग्रहण किया। इस अवसर पर एआईसीटीएसएल अभियंता अभिनव चौहान व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।