जल्द ही पा लिया गया आग पर काबू, बड़ा हादसा टला।
इंदौर : शुक्रवार देर शाम एबी रोड स्थित स्काय कार्पोरेट इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग का धुआं इमारत में फैलते देख दफ्तरों और शोरूम से कर्मचारी और संचालक बाहर निकल आए।
सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया। इमारत में लगे अग्निशमन उपकरण भी समय पर काम कर गए, जिससे आग फेल नहीं पाई, अन्यथा बड़ा अग्निकांड हो सकता था। बताया जाता है कि आग छठी मंजिल स्थित एक स्टील कंपनी के ऑफिस में लगे एसी यूनिट से शुरू हुई थी।इसके चलते छठी मंजिल पर धुआं भर गया था।
Facebook Comments