केवल ठेकेदार पर पेनल्टी लगाना और अधिकारियों को क्लीन चिट देना उचित नहीं – शुक्ला।
इंदौर : विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि शहर का सबसे प्रमुख और व्यस्त मार्ग एमजी रोड अब घटिया निर्माण किए जाने के कारण चर्चा में है । इंदौर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सड़क के रूप में जिस सड़क को बनाया जा रहा था वह पूरी होने से पहले ही उखड़ने लगी है । इस घटिया निर्माण के लिए केवल ठेकेदार पर पेनल्टी लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि जिम्मेदारी का निर्धारण किया जाना चाहिए । इस कार्य को संभालने वाले इंजीनियरों पर भी कार्रवाई की जाना चाहिए।
शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बार-बार यह कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं चलेगा , घटिया निर्माण बिल्कुल नहीं चलेगा । इसके बाद भी उनके अपने सपनों के शहर इंदौर में किस तरह का घटिया निर्माण हो रहा है वह मीडिया में प्रकाशित खबरों से साफ हो गया है । पिछले वर्ष जनवरी से इस सड़क का निर्माण शुरू किया गया था जो अब भी चल रहा है। कब पूरा होगा, इसकी कोई मियाद तय नहीं है। इसके चलते व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। नागरिकों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पूरी होने से पहले ही यह सड़क कई स्थानों पर उखड़ने लगी है । इसके लिए अब नगर निगम ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने की बात कर रहा है । अधिकारी यह कहकर अपनी पीठ ठोंकने में लगे हैं कि अभी ठेकेदार का 10 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है।
सड़क के घटिया निर्माण की जिम्मेदारी तय हो।
शुक्ला ने कहा कि जब भी नगर निगम कोई सड़क बनाता है तो उस सड़क के लिए इंजीनियरों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है । इन इंजीनियरों का यह काम होता है कि वे सड़क के निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर नजर रखें । दुर्भाग्य से नगर निगम के इंजीनियर गुणवत्ता पर ध्यान देने के बजाय ठेकेदार से मिलने वाले कमीशन पर ही ध्यान रखते हैं । यही कारण है कि ठेकेदार घटिया निर्माण कर देता है। ऐसे इंजीनियर्स को बख्शा नहीं जाना चाहिए । इस सड़क के घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदारी का निर्धारण होना चाहिए । जिन इंजीनियरों को इस सड़क की जिम्मेदारी दी गई थी उन पर कार्रवाई की जाना चाहिए ।