एमजी रोड पर मलबा हटाने के साथ किया जा रहा पेचवर्क

  
Last Updated:  October 24, 2021 " 04:42 pm"

इंदौर : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर बडा गणपति से राजबाडा तक के मार्ग पर मलबा उठाने के साथ पेचवर्क का काम भी किया जा रहा है। बडा गणपति से रात्रि में ही डामर मेटल पेचवर्क का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। सड़कों के गड्ढे भरने के साथ डामर युक्त चुरी बिछाकर रोलर के जरिए उन्हें समतल किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी सड़क के साथ ही यशवंत रोड व आसपास की सड़कों के गड्ढे भी भरे जा रहे हैं।

बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। रोड चौड़ीकरण में मकान दुकान के बाधक हिस्से लोग स्वयं हटा रहे हैं। बाधक हिस्सा हटाने से रोड पर मलबे साथ ही धूल मिटटी जमा हो गई थी। दीपावली के मद्देनजर लोगों को आवागमन और खरीददारी में तकलीफ न हो इस बात को देखते हुए निगमायुक्त ने मलबा हटाने के साथ सफाई और पेचवर्क के निर्देश दिए थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *