एमडी ड्रग्स और कोकीन के साथ पकड़ाया मादक पदार्थों का तस्कर
Last Updated: August 3, 2023 " 06:36 pm"
इंदौर : “ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच एवं थाना अन्नपूर्णा की संयुक्त कार्रवाई में MD ड्रग्स एवं कोकीन की तस्करी करने वाला आरोपी पकड़ा गया।आरोपी के कब्जे से 7.7 ग्राम “MD ड्रग्स” एवं 06 ग्राम कोकीन अवैध मादक पदार्थ (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 01 लाख 50 हजार रुपए) बरामद किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए इस आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र सिंह निवासी जिला राजसमंद राजस्थान, वर्तमान निवास रेती मंडी इंदौर का होना बताया।
आरोपी के विरुद्ध थाना अन्नपूर्णा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।