एयरपोर्ट पर तैनात CISF जवान नहीं कर सकेंगे मोबाइल और शौचालय का इस्तेमाल
Last Updated: May 20, 2017 " 12:09 pm"
नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एयरपोर्ट के हैवी सिक्योरिटी एरिया में तैनात अपने जवानों पर मोबाइल फोन के साथ-साथ शौचालय के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. सीआईएसएफ ने शुक्रवार को जवानों और अधिकारियों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार वे एयरपोर्ट के हैवी सिक्योरिटी एरिया में बिना वर्दी के प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
कुछ जवानों के मादक पदार्थों और सोने की तस्करी के मामलों में कथित संलिप्तता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अर्धसैनिक बल के विमानन सुरक्षा मुख्यालय ने देश के 59 नागरिक हवाईअड्डों की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों और अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इनमें से कुछ हवाईअड्डे संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं.