इंदौर : यातायात पुलिस ने ऑटो में छूटा सवारी का बैग कैमरे से ट्रेस कर सुरक्षित वापस लौटाया। बैग में 10 हजार रूपए रखे हुए थे।
श्रीमति मोनू मित्तल नामक महिला ने यातायात प्रबंधन केंद्र में आकर बताया कि वो टीआई मॉल से ऑटो में बैठकर महारानी रोड पर उतरी। ऑटो से उतरते समय अपना बैग ऑटो में भूल गई। बैग में 10 हज़ार रुपये एवं अन्य जरूरी सामान था।
उपस्थित टीम द्वारा ऑटो को ट्रेक करने के लिए हाई कोर्ट चौराहे, रीगल चौराहे, शास्त्री चौराहे की सीसीटीवी फूटेज जांच की गई, इसके आधार पर ऑटो का नंबर निकाला गया। ऑटो ड्राइवर की जानकारी निकाल मोबाइल नंबर पर कॉल कर यातायात प्रबंधन केंद्र बुलाया गया। उसके द्वारा पुष्टि की गयी कि बेग ऑटो मे है। इस कार्य मे यातायात प्रबंधन केंद्र (टीएमसी) मे उपस्थित शासकीय सेवकों उ.नि. (रे.) सुनील पाटीदार, आर. 576 महेश कौशल, आर. 3692 दीपक द्विवेदी, आर. 1828 यशवंत द्वारा मेहनत व लगन से कार्य कर तत्परता से ऑटो चालक से फरियादी को उसका बेग चेक करवाकर वापस करवाया गया।