इंदौर :ओला,उबर ,जुगनू ,मैक्समो रेपीडो जैसी ऑनलाइन कंपनियों का सफर भी महंगा हो गया है।
दरअसल, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा द्वारा आम ऑटो रिक्शा का मीटर किराया बढ़ाए जाने के बाद इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ ने ऑनलाइन कंपनियों के मीटर रेट शासकीय दरों के अनुसार करने की मांग की थी। इसपर सभी कंपनियों ने ऑटो रिक्शा मीटर का किराया बढ़ा दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष निलेश सूर्यवंशी, तपेश मोदी, ऑनलाइन अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने बताया कि सीएनजी की कीमत बढ़ने के बाद इंदौर के ऑटो रिक्शा चालकों ने मीटर किराया बढ़ाने की मांग इंदौर परिवहन अधिकारी से की थी जिसे मान लिया गया था प्रथम किलोमीटर ₹20 रुपए और द्वितीय ₹17 रुपए प्रति किमी करने का आदेश जारी कर दिया गया था। उसके बाद आम ऑटो रिक्शा चालकों ने अपना मीटर किराया बढ़ा दिया था परंतु ऑनलाइन कंपनियां ओला ,उबर रैपीडो, मैक्सिमो ने शासकीय दरों के अनुसार अपना किराया नहीं बढ़ाया था।
ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक राजेश बिडकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न कंपनियों के कर्ता-धर्ता ओं से मिला, एवं लिखित में सभी कंपनियों को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि ऑनलाइन कंपनियों का मीटर किराया शासकीय दिशा निर्देश अनुसार किया जाए अन्यथा ऑटो रिक्शा चालक विरोध प्रदर्शन करेगा।
सभी कंपनियों ने ऑटो रिक्शा किराया बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए अपना ऑटो रिक्शा किराया शासकीय दर के अनुसार कर दिया है।