ऑनलाइन फेक ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  July 5, 2025 " 12:47 am"

इंदौर : डुप्लीकेट Phone Pay से फेक ट्रांजेक्शन कर धोखाधडी करने वाले दो आरोपियों को थाना परदेशीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से फेक ट्रांजेक्शन दिखाकर दुकानदारों के साथ ठगी कर रहे थे।

ऐसे पकड़े गए आरोपी :-

दरअसल, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में दिनांक 05/06/2025 को फरियादी जयेश सोनी की श्यामलाल & संस ज्वैलर्स शॉप पर एक युवक आया और सोने की अंगुठी कीमत 46,000/- रूपये की खरीदी। उसने मोबाइल से शॉप के स्कैनर पर स्कैन करके 46,000/- रूपये का ट्रांजेक्शन दिखाया और बिल लिए बिना ही चला गया लेकिन उसके ट्रांजेक्शन से फरियादी जयेश सोनी के खाते में कोई रकम नहीं आई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा थाने में अपराध धारा 318(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

परदेशीपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ तकनीकि मदद ली और दिनांक 02/07/2025 को आरोपी विकास पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी रामनगर जिला सतना को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने साथी कमलनयन बैस के साथ मिलकर डूप्लीकेट Phone Pay एप्लीकेशन से फेक ट्रांजेक्शन करना बताया। इस पर आरोपी आरोपी कमलनयन बैस उम्र 23 वर्ष निवासी रामनगर जिला सतना को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी मिलकर फर्जी एप्लीकेशन के माध्यम से फेक ट्रांजेक्शन दिखाकर लोगों से सामान खरीदते थे। आरोपियों के कब्जे से सोने की अंगूठी और घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीन साल से इंदौर में पढ़ाई के बहाने रहकर अपने शौक पूरे करने के लिए ठगी की वारदातें करते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं। उनसे आगे पूछताछ में अन्य ठगी की वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *