ऑर्गन कैंसर को लेकर हुआ सेमिनार, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की शिरकत
Last Updated: November 29, 2021 " 09:11 pm"
इंदौर : आईएमए और अपोलो कैंसर सेंटर नवी मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में ‘ऑर्गन स्पेसिफिक कैंसर केअर’ को लेकर वैज्ञानिक सत्र (सेमिनार ) का आयोजन किया गया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सुमित शुक्ला ने बताया कि इस सत्र में डॉ. अनिल डिक्रूज, डॉ. शिशिर शेट्टी, डॉ. पुनीत जैन, डॉ. संदीप बिपटे और डॉ. अश्विन ताम्हणकर ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी डॉक्टरों ने सन्दर्भित विषय को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने ऑर्गन कैंसर के कारण और उपचार की नवीनतम विधियों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन आईएमए के सचिव डॉ. मनीष माहेश्वरी ने किया। आभार डॉ. विनीता कोठारी ने माना।