इंदौर : आइफा अवार्ड को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए पत्रकार वार्ता में सांसद लालवानी ने कहा कि उन्हें गरीबों, किसानों से ज्यादा चिंता आइफा की थी। उसके लिए उन्होंने 700 करोड़ का प्रावधान भी किया था।उस समय अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की कमर में हाथ डाले उनका एक फोटो भी वायरल हुआ था। उसपर तंज कसते हुए लालवानी ने कहा कि सांवेर के जागरूक मतदाता उन्हें कमलनाथ नहीं ‘कमरनाथ’ कहते हैं।
लोकसभा में सट्टा बाजार कांग्रेस को जीता रहा था।
सांसद शंकर लालवानी ने सट्टा बाजार में बीजेपी की ज्यादातर सीटों पर हार बताई जाने संबंधी सवाल पर कहा कि जब वे लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तब सट्टा बाजार कांग्रेसी उम्मीदवार को जीता रहा था, जबकि वे देश में सर्वाधिक मतों से जीते। लालवानी के मुताबिक सट्टा बाजार ऐसे ही चलता है। उसपर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।