इंदौर : हनी ट्रैप से जुड़ी खबरें छापने से गुस्साए शासन- प्रशासन ने जीतू सोनी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हद तो तब हो गई जब उनकी होटल में काम करनेवाले म्यूजिशियंस तक पर मानव तस्करी का आरोप मढ़ दिया गया। इस बात से संगीत बिरादरी में हड़कम्प मच गया। शहर के तमाम कलाकार लामबंद होकर अभिषेक गावड़े और उनके साथियों के नेतृत्व में एसएसपी के दफ्तर पहुंचे और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये मांग की गई कि मायहोम में गा- बजाकर अपनी आजीविका चलाने वाले कलाकारों के खिलाफ दर्ज प्रकरण तुरन्त वापस लिए जाए। वे बेहद साधारण परिवार से आते हैं। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है। अगर उनपर दर्ज मामले वापस नहीं लिए गए तो उनके परिवार बर्बाद हो जाएंगे। एसएसपी ने संगीत कला बिरादरी को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में जांच कर उचित कदम उठाएगी।
Facebook Comments