कांग्रेस कार्यालय पर विनय बाकलीवाल ने किया ध्वजारोहण
Last Updated: August 16, 2021 " 08:33 pm"
इंदौर : स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाँठ के अवसर पर इंदौर शहर व जिला काँग्रेस कार्यालय गाँधी भवन में शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने तिरंगा फहराकर ध्वज वंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान के साथ झण्डा ऊँचा रहे हमारा का गान भी किया गया। इस दौरान देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे को सलामी भी पेश की गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के संदेश का वाचन मध्यप्रदेश महिला काँग्रेस की अध्यक्षा अर्चना जायसवाल ने किया।।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, जिला काँग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव,पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल,प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा, सेवादल के अध्यक्ष मुकेश यादव, सुरेश मिंडा,रघु परमार,महिला काँग्रेस अध्यक्षा शशि यादव,युवा काँग्रेस अध्यक्ष रमीज खान,संजय बाकलीवाल सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित थे।।