इंदौर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मप्र कांग्रेस ने शनिवार को अपना वचन पत्र जारी किया। इंदौर में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी ने ये वचन पत्र जारी किया। 75 बिंदुओं के इस वचन पत्र में भ्रष्टाचार मुक्त मप्र बनाने के साथ समाज के सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया गया है। किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने, बिजली का बिल आधा करने, प्रमुख फसलों और दूध पर बोनस देने की बात कही गई है हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने, नई फसल योजना लाने, आवास का अधिकार कानून लाने का वादा भी किया गया है। वचन पत्र में युवा बेरोजगारों को 4 हज़ार रु. प्रति माह भत्ता देने, खिलाड़ियों को नौकरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, पत्रकार और वकील सुरक्षा कानून, नर्मदा न्यास कानून, राम पथ गमन का निर्माण, सामान्य वर्ग आयोग का गठन का वचन दिया गया है। इसीतरह महिलाओं को स्मार्ट कार्ड, स्मार्ट फोन और हेल्थ कार्ड देने, महिला अपराधों पर लगाम लगाने, 70% से ज्यादा अंक लाने पर लैपटॉप देने और कन्या विवाह के लिए 51 हज़ार रु. देने की बात वचन पत्र में कही गई है। कांग्रेस ने घरेलू गैस सस्ती करने, दोहरी कर प्रणाली खत्म करने, कृषि आधारित उद्योगों को जीएसटी से छूट देने, 24 घंटे बिजली देने और नई खनिज नीति लाने की भी बात कही है। सहकारी कर्मियों के लिए पेंशन नियामक आयोग वनाने, आदिवासियों और अनुसूचित जातियों को भूमि का मालिकाना हक देने, सरकारी ठेके व खरीद में 30% आरक्षण देने का वादा वचन पत्र में किया गया है। इसके अलावा ट्रांसजेंडर बोर्ड और वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड का गठन, 4 नए मेडिकल कॉलेज खोलने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, स्व सहायता समूहों का बकाया कर्ज़ माफ करने, रिक्शा चालक कल्याण बोर्ड बनाने, प्रतिभाओं को प्रदेश रत्न और प्रदेश भूषण पुरस्कार देने, लोक सेवा प्रदाय गारंटी की जगह जन जवाबदेह कानून लाने, विधान परिषद का गठन करने और मेड इन मप्र पर जोर देने का वादा भी कांग्रेस ने वचन पत्र में किया है।
कांग्रेस के वचन पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा
Last Updated: November 10, 2018 " 02:45 pm"
Facebook Comments