संत लादुनाथ महाराज के अनुयायियों ने निकाली प्रभात फेरी

  
Last Updated:  January 20, 2024 " 08:58 pm"

महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में चढ़ेगा हनुमानजी को चोला।

22 को महाआरती होगी।

इंदौर : माली मोहल्ला एमओजी लाइंस स्थित संत लादुनाथ महाराज गुरु आश्रम न्यास समिति द्वारा अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री महाप्रचंड हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय प्रभु श्रीराम अवतरण महोत्सव का दिव्य आयोजन किया गया है। शनिवार सुबह क्षेत्र में भव्य प्रभातफेरी के साथ महोत्सव प्रारंभ हुआ। प्रभातफेरी में शामिल राम भक्तों ने महंत रामकिशन महाराज के सान्निध्य में घर-घर पहुंचकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का न्यौता दिया।

आश्रम समिति के विजय अग्रवाल एवं पुजारी योगेश सुईवाल ने बताया कि शनिवार सुबह महाप्रचंड हनुमान मंदिर से केशरिया पताकाओं और प्रभु श्रीराम के चित्रों के साथ भव्य प्रभात फेरी प्रारंभ हुई, जो माली मोहल्ला, लाबरिया भेरू, राजमोहल्ला, मालगंज, बियाबानी होते हुए पुनः गुरु आश्रम पहुंची, जहां सैकड़ों भक्तों ने आरती कर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में घर-घर दीपक लगाने का संकल्प व्यक्त किया।

प्रभात फेरी में अनेक श्रद्धालु हनुमानजी एवं अन्य देवी-देवताओं के श्रृंगार में सज-धजकर आए थे। प्रभात फेरी में सचिन सुइवाल,भक्त मंडल के दामोदर सुइवाल, मांगीलाल मावर, रमेश खरवड़, सूरजमल मावर, फूलचंद सुइवाल, रामचंद्र मंडोवरा, रामलाल सावरवाल और फुलेरा माली समाज के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। व्यवस्थाएं बाबूलाल जैन, मयूर सुइवाल, नीरज जैन, जितेन्द्र जैन ने संभाली।

रविवार को चढ़ेगा हनुमानजी को चोला।

महोत्सव में रविवार, 21 जनवरी को एकादशी पर रोहिणी नक्षत्र में हनुमानजी का चोला वरण किया जाएगा। सुबह 10 बजे से अखंड रामायण पाठ होगा। सोमवार, 22 जनवरी की सुबह रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। दोपहर 12 बजे महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। सभी कार्यक्रम श्री महाप्रचंड हनुमान मंदिर परिसर एमओजी लाइन माली मोहल्ला पर संपन्न होंगे।

इसके पूर्व क्षेत्र में शनिवार से से पांच दिनों तक दीपोत्सव मनाने की अपील महंत रामकिशन महाराज द्वारा किए जाने के बाद क्षेत्र के लगभग सभी घरों पर केशरिया भगवा पताकाएं फहराने लगी हैं। यह सिलसिला 23 जनवरी तक चलेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *