56 भोग की सामग्री जरूरतमंद परिवारों में की गई वितरित

  
Last Updated:  November 4, 2022 " 08:30 pm"

अण्णा महाराज संस्थान में देव उठनी ग्यारस पर की गई अनूठी पहल।

इंदौर : देवउठनी ग्यारस के दिन पलसीकर कॉलोनी स्थित सदगुरु अण्णा महाराज संस्थान में अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान 56 भोग भी सजाए गए। भगवान दत्तात्रय को व्यंजनों के बजाए विभिन्न प्रकार के खड़े साबुत अनाज का भोग लगाया गया। बाद में इसे 56 जरूरतमंद परिवारों के बीच वितरित किया गया । सदगुरु अण्णा महाराज ने इसे सुदामा भोग का नाम दिया।

56 जरूरतमंद परिवारों में वितरित की गई भोग लगाई सामग्री।

संस्थान के शरद जपे ने बताया की सदगुरु अण्णा महाराज की प्रेरणा से विगत 3 वर्षों से संस्थान में यह आयोजन किया जा रहा है। देवउठनी ग्यारस के अवसर पर पके हुए भोजन के स्थान पर विभिन्न प्रकार की दालें, चावल, गेहूं , तेल, शकर , खड़े मसाले, नमक इत्यादि खाद्य सामग्री का भोग भगवान को लगाया जाता है। भोग के पश्चात समस्त अन्न सामग्री, खाद्य सामग्री ,तेल, मसाले इत्यादि 56 जरूरतमंद परिवारों के मध्य अण्णा महाराज के कर कमलों से वितरित किया जाता है। इस बार भी यही उपक्रम दोहराया गया। भोग लगाई गई सामग्री की मात्रा इतनी थी की एक सामान्य परिवार लगभग एक माह तक उसका उपयोग कर सकता है। देवउठनी ग्यारस के अवसर पर जब हरी अपनी योगनिद्रा से जागृत होते हैं ऐसे शुभ दिवस पर समाज के जरूरतमंद लोगों को अन्न दान करने की प्रवृत्ति लोगों में जागृत हो इस उद्देश्य से यह आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *