सीनियर सिटीजन और नसुस सदस्यों को सायबर अपराधों से बचने के बताए गए उपाय

  
Last Updated:  September 16, 2022 " 09:29 pm"

पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम ने सीनियर सिटीजन एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को सायबर अपराधों से बचने के उपाय बताए।

इंदौर : अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में निरीक्षक राधा जामोद, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर एवं सउनि गयेन्द्र यादव ने रानी सराय स्थित कार्यालय के सभागार में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत इन्दौर के वरिष्ठ नागरिकों और नगर सुरक्षा समिति सदस्यों हेतु सायबर पाठशाला का आयोजन किया, जिसमें सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत इन्दौर के पदाधिकारी एवं नगर सुरक्षा समिति जिला संयोजक रमेश शर्मा, जुगल किशोर गुर्जर, बी.डी. कुशगोतिया सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

पाठशाला में पुलिस अधिकारियों ने सायबर अपराधों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान समय में हम अपनी सुविधा के लिए जैसे-जैसे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहे हैं, वैसे ही अपराधी तत्व भी इन तकनीक का सहारा लेकर हमें निशाना बना रहे हैं। इन सायबर अपराधियों के लिए बच्चे, बजुर्ग व महिलाएं साफ्ट टारगेट्स रहते हैं, क्योंकि इन्हें वे जल्दी अपनी बातों में उलझा लेते हैं। अतः हमें इनका निशाना नहीं बनना है तो हमें जागरूक व सतर्क रहना होगा, इसके लिये हम जितना इन सायबर अपराधों एवं ऑनलाइन फायनेंशियल फ्रॉड के बारें में जानेगें उतना ही इनसे बचकर रह सकते हैं। सायबर अपराधों से बचाव हेतु किन बातों का ध्यान रखना है और क्या- क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसकी जानकारी देते हुए, टीम ने सभी को इस बारे में जरूरी टिप्स भी दिए।

इन बातों का रखें ध्यान।

अनजान लोगों से किसी भी प्रकार का संपर्क सोशल मीडिया आदि पर न रखें।

अपनी व्यक्तिगत जानकारी, फोटो आदि किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें।

अपनी बैंक संबंधित जानकारी ओटीपी, पिन सीवीवी आदि भी किसी के साथ शेयर ना करें।

मोबाइल आदि पर आने वाली किसी भी प्रकार की अनजान लिंक को बिना जानकारी के क्लिक ना करें।

अनजान कॉल, वीडियों कॉल से बचे और संपर्क करने के दौरान पूर्ण सतर्कता रखे।

कोई गिफ्ट, प्रलोभन या किसी भी प्रकार का फायदा पहुंचाने वाले फेक कॉल व मैसेज से बचकर रहें, लालच में आकर इनके बहकावें में न आएं।

किसी भी प्रकार के फोन कॉल व मैसेज आदि के माध्यम से आपकों डरा धमकाकर आपसे कोई आपकी व्यक्तिगत या फायनेंशियल जानकारी मांग रहा हो तो उसे न दें और इस संबंध में अपने किसी समझदार परिजन को बताएं या पुलिस से संपर्क करें।

इस दौरान उपस्थित सीनियर सिटीजंस ने उनके साथ हुए इस प्रकार के वाकयों को सभी के साथ साझा किया और सायबर अपराधों के संबंध में विभिन्न प्रश्न भी किए, जिसका पुलिस अधिकारियों ने उचित समाधान किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *