इंदौर : पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए इन दिनों सामाजिक संस्थाएं अभियान चला रहीं हैं। इसके तहत आगामी गणेशोत्सव में मिट्टी के गणेशजी बिठाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यही नहीं मिट्टी के गणपति को आकार देने का प्रशिक्षण भी निःशुल्क दिया जा रहा है। सोमवार को संस्था ज्वाला महिला समिति ने माटी के गणेशजी बनाने की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में 7 से 70 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने शिरकत की। न्यू पलासिया स्थित एक निजी स्कूल के समीप रखी गई इस कार्यशाला में लोक संस्कृति मंच से जुड़ी शिल्पी मैडम ने 70 से अधिक प्रतिभागियों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा को आकार देना सिखाया। उन्होंने प्रतिमा को प्राकृतिक रंगों से संवारने के तरीका भी बताया।
ज्वाला महिला समिति की प्रमुख डॉ. दिव्या गुप्ता ने प्रतिभागियों को गणेश चतुर्थी पर मिट्टी की ही प्रतिमा स्थापित करने और पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया।
कार्यशाला के जरिये माटी के गणेशजी बनाने का प्रशिक्षण
Last Updated: August 28, 2019 " 09:36 am"
Facebook Comments