कार पर इमरजेंसी लाइट लगाना पड़ा महंगा, भरना पड़ा हजारों रुपए जुर्माना

  
Last Updated:  March 16, 2022 " 04:49 pm"

इंदौर : कार पर इमर्जेंसी लाइट लगाने का खामियाजा कार चालक को भुगतना पड़ा। उसे 3000 रुपए जुर्माने के बतौर चुकाने पड़े।

पलसीकर चौराहा पर पकड़ी गाड़ी।

मिली जानकारी के मुताबिक यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा टावर चौराहा व पलसीकर चौराहा पर निरीक्षक राम कुमार कोरी “क्यूआरटी -4” के प्रभारी सूबेदार सौरभ सिंह कुशवाह के साथ सड़क के दोनों ओर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को माइक से एनाउंस कर हटवा रहे थे, उसी दौरान टीम ने कार क्रमांक MP20-CD-7008 पर पुलिस इमरजेंसी वाहन पर लगने वाली लाइट देखकर तुरंत रोका। वाहन चालक को गलती बताते हुए पुलिस ने जुर्माना करने की बात कही, तो वाहन चालक ने जुर्माना भरने से इंकार कर दिया। जिस पर सूबेदार सौरभ सिंह कुशवाह ने कार जब्त कर यातायात थाना परिसर में खड़ी करवा दी।
कार जब्त होने से घबराए कार चालक ने जुर्माने की राशि 3,000 रुपये जमा करवाई । इसके बाद इमरजेंसी लाइट निकाल कर कार को मालिक के सुपुर्द कर दिया गया।

“क्यूआरटी-टीम 4” द्वारा पलसीकर, टावर चौराहा पर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले विशेषकर रेड लाइट जंप करने वाले, बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, गलत जगह वाहन पार्क करने वाले 23 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *