इंदौर : अवैध शराब का परिवहन करते हुए तीन आरोपियों को सिमरोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कार, देशी कट्टा, तीन ज़िंदा कारतूस एवं 65 लीटरअवैध कच्ची शराब जब्त की गई है।
सिमरोल पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि इंदौर खंडवा रोड पर खंडवा की ओर से आ रही काले रंग की स्कार्पियो कार नंबर MP04CC7075 में अवैध शराब रखकर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर सिमरोल पुलिस टीम द्वारा काले रंग की स्कार्पियो कार को रोक कर चेक किया गया। पूछताछ में कार सवार लोगों ने अपने नाम 1. आमिर पिता अतीक कुरैशी उम्र 24 वर्ष निवासी 555 आरिफ नगर थाना गौतम नगर जिला भोपाल, 2. इम्तियाज एवं 3. मोहम्मद अमन बताए। स्कॉर्पियो की तलाशी में कुल 65 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब कीमत 6500/ रुपये बरामद हुई। आरोपी इम्तियाज से एक देशी कट्टा 315 बोर कीमत 5000/रुपये, और पेंट की जेब मे रखे 3 जिंदा कारतूस कीमत 900/रुपये, 81300/रुपए नकद जब्त हुए। आरोपी मोहम्मद अमन से एक लोहे का धारदार चाकू जिसकी कुल लंबाई 14 इंच कीमत 700/रुपये, महिंद्रा स्कार्पियो MP04CC7075 कीमत 8 लाख रुपये जब्त की गई। आरोपी इम्तियाज पिता मंजूर अली उम्र 27 वर्ष निवासी L/121 गैस राहत कॉलोनी बेरसिया रोड थाना निशातपुरा भोपाल, निशातपुरा थाने का लिस्टेड जिलाबदर गुंडा है। जिस पर हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार जैसे 20 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 406/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।