सड़क हटाने के बाद सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग की गई।
इंदौर : शहर के कुएं – बावड़ी और अन्य जलस्रोतो से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत
जोन क्रमाक 03 में राजकुमार ब्रिज से जेल रोड होते हुए, स्नेहलतागंज में प्रशांत गली के पास लगभग 25 फीट डायमीटर के कुऐं पर स्लेब डालकर बनाई गई सडक को हटाते हुए, जनसुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिंग की गई। इस दौरान भवन अधिकारी शांतिलाल यादव, भवन निरीक्षक विनोद मिश्रा, रिमूव्हल विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
Facebook Comments