इंदौर : संस्था “आनंद गोष्ठी” द्वारा वितरित किया जा रहा *रोग प्रतिरोधक काढ़ा* केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर और केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को संस्था संरक्षक गोविंद मालू ने भेंट किया। विशेष पध्दति से निर्मित यह जड़ी- बूटी युक्त काढ़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेंट करने के लिए श्री तोमर एवं श्री जावड़ेकर को एक किट बनाकर सौपीं गई।
काढ़े के 20 हजार पाउच वितरित किए।
श्री मालू ने बताया कि लॉक डाउन से लेकर अब तक काढ़े के लगभग 20 हजार पाऊच बुजुर्गों और बीमारी वाले नागरिकों को वितरित किए गए हैं।
तोमर, जावड़ेकर ने की सराहना।
श्री तोमर और श्री जावड़ेकर ने संस्था आनंद गोष्ठी के इस प्रयास को सराहा। उन्होंने कहा की समाज को स्वस्थ रखने और कोरोना से संरक्षण के लिए समाज सेवा का यह अनुकरणीय उदाहरण है।
Facebook Comments