भाजयुमो ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

  
Last Updated:  July 12, 2019 " 07:26 am"

इंदौर: मप्र की कमलनाथ सरकार ने जो बजट पेश किया है, उसमें युवाओं की पूरीतरह अनदेखी की गई है। इस आशय का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने गुरुवार को राजबाड़ा चौक पर प्रदर्शन किया। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है आम जनता की तकलीफे लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश के युवाओं को भरोसा था कि जिस तरह इन्होंने सरकार बनाने के पूर्व बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रूपये मासिक भत्ता देने का वचन पत्र में वादा किया था उसके लिए बजट में प्रावधान किया जायेगा। लेकिन प्रदेश सरकार ने इस तरह का कोई प्रावधान बजट में नहीं किया है। इसी बात का विरोध करने के लिए यह प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में विनोद खण्डेलवाल, रोहित चौधरी, मयुरेश पिंगले, महेश बसवाल, ऋषिसिंह खनूजा, गौरव परिहार, जय राजदेव, नमीत नरूला, पंकज फतेहचंदानी, राहुल राणे, धीरज ठाकुर, सन्नी टूटेजा, विवेक शर्मा, वीरसिंह चौहान, धर्मेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *