इंदौर : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जी ट्वेंटी की बैठक के संदर्भ में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
केंद्रीय मंत्री यादव इसके बाद 56 दुकान पहुँचे और अतिथियों के प्रस्तावित भ्रमण के संदर्भ में तैयारियों को देखा। इसके बाद वे ग्रैंड शेरेटन होटल बायपास भी पहुँचे और यहाँ मेहमानों के लिए प्रस्तावित डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
Facebook Comments