इंदौर : दो दिनी कला प्रदर्शनी, कला के रंग की शुरुवात क्रिएट स्टोरीज एनजीओ के बैनर तले कैनरीज आर्ट गैलरी में हुई । प्रदर्शनी क्यूरेटर दीपक शर्मा ने बताया कि इस नुमाइश में 7 से 65 साल तक के 32 कलाकारों के 52 आर्ट वर्क प्रदर्शित किए गए हैं।
यह प्रदर्शनी विभिन्न प्रकार की कलात्मक अभिव्यक्तियों को एक साथ लाती है। प्रत्येक कलाकार कलात्मकता के माध्यम से अपनी अनूठी कहानियां बुनता है। कई रचनाएं उनकी भावनाओं और जीवन शैली का प्रतिबिंब हैं, जिनमें कुछ कलाकारों के अनुभवों और भावनाओं का एक विचारोत्तेजक प्रतिनिधित्व है ।
कुछ कृतियां हमारे दैनिक जीवन से मेल खाती हैं, भले ही अनदेखे तरीकों से। कुछ कालकृतियां हमारे अस्तित्व के भीतर छिपे संबंधों का पता लगाने का प्रयास करती हैं तो कुछ प्रकृति की सुंदरता और मानव अस्तित्व के सार में गहराई तक जाने के लिए प्रेरित करती हैं।
मॉडर्न आर्ट, फोक आर्ट के साथ कुछ फिगरेटिव, कुछ रियलिस्टिक, कुछ लैंडस्केप तो कुछ एब्सट्रेक्ट । कला के कई रंग इस प्रदर्शनी में देखने को मिलते हैं।