नई दिल्ली : बीजेपी ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है। मप्र के नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पर्याप्त जगह मिली है। कैलाश विजयवर्गीय को पुनः राष्ट्रीय महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह मिली है। कुछ महीने पहले ही उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया है। केंद्रीय कार्यसमिति में जगह मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में खुशी की लहर है।
चंबल इलाके का दबदबा राष्ट्रीय कार्यसमिति में देखने को मिला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ वीरेंद्र खटीक और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह दी गई है। नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा चंबल इलाके के रहने वाले हैं।
एमपी से ओमप्रकाश धुर्वे को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्यों में फग्गन सिंह कुलस्ते और संध्या राय को रखा गया है।
कैलाश विजयवर्गीय पुनः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए, सिंधिया को भी मिली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह
Last Updated: October 8, 2021 " 05:20 am"
Facebook Comments