कोबरा ने डसा तो शराबी ने पटक – पटक कर मार डाला

  
Last Updated:  October 18, 2022 " 06:17 pm"

लखनऊ : किंग कोबरा का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है। यह सांप इतना जहरीला होता है की इसके डसने से इंसान की मौत हो जाती है पर यूपी से आई एक खबर हैरान कर देने वाली है। यह शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति को किंग कोबरा सांप ने डस लिया। गुस्से में आए शराबी ने किंग कोबरा को पकड़ा और पटक – पटक कर मार डाला। यही नहीं मृत सांप को लेकर वह अस्पताल भी पहुंच गया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

दो बार काटा था किंग कोबरा ने।

मामला यूपी के कुशीनगर से जुड़ा है। नशे में धुत्त एक व्यक्ति मृत सांप लेकर अस्पताल पहुंचा। इसके चलते अस्पताल में अफरा – तफरी मच गई। उसने डॉक्टर को बताया कि कोबरा सांप ने उसे पांव और हाथ पर काटा है। 35 वर्षीय इस व्यक्ति ने अपना नाम सलाउद्दीन मंसूरी बताया। उसका कहना था कि वह पडरौना का निवासी है। शराब पीने के बाद वह पडरौना रेलवे स्टेशन के पास से अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान उसका पांव करीब तीन फीट लंबे किंग कोबरा पर पड़ गया। इसके चलते किंग कोबरा ने उसे पैर पर डस लिया। शराब के नशे में उसने सांप को पकड़ लिया ।इसपर सांप ने उसे दुबारा हाथ में डस लिया। इसके बाद गुस्से में उसने (सलाउद्दीन) ने सांप को जमीन पर पटक – पटक कर मार डाला। किंग कोबरा सांप को मारकर उसने प्लास्टिक की थैली में डाला और परिजनों के साथ जिला अस्पताल आ गया। पूरा घटनाक्रम सुनने के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने सलाउद्दीन को एंटी वेनम इंजेक्शन लगाए। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

इस शख्स का वीडियो, सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। अलग – अलग प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर भी किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *