कोरोना काल एवं साहित्यग्राम का विमोचन

  
Last Updated:  October 6, 2020 " 05:21 pm"

इंदौर : कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगे लॉक डाउन में मातृभाषा.कॉम से जुड़े रचनाकारों द्वारा किए उत्कृष्ट सृजन को संस्मय प्रकाशन द्वारा पुस्तकबद्ध किया गया है। इस पुस्तक का विमोचन साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे द्वारा किया गया।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ ने श्री दवे को संस्थान द्वारा अब तक किए कार्यों के बारे में बताया।
श्री दवे ने संस्थान एवं संस्मय प्रकाशन को शुभकामनाएँ दी।

श्री दवे का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन ने किया। इसके बाद उन्हें मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा भाषा सारथी सम्मान से नवाजा गया।
इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्ष डॉ.नीना जोशी, कोषाध्यक्ष शिखा जैन कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता उपस्थित रहें।
इस पुस्तक में नोएडा से अनामिका अनूप तिवारी, आगरा से डॉ अनिता राठौर, गाज़ियाबाद से अनामिका सहाय, आगरा से अलका अग्रवाल, चंदौसी से डॉ अलका रानी अग्रवाल, राजनांदगांव से आशा अमित नशीने, जमशेदपुर से डॉ आशा श्रीवास्तव, भोपाल से डॉ ओरीना अदा, नई दिल्ली से अंजलि वैद, इंदौर से उर्मिला मेहता, नोएडा से किरण मिश्रा स्वयंसिद्धा, नई दिल्ली से कुसुमलता कुसुम, दिल्ली से तरुणा पुण्डीर, बालाघाट से नवनीता कटकवार, गाज़ियाबाद से नीना महाजन, गाज़ियाबाद से नीरजा मेहता, बीकानेर से नीलम पारीक, दिल्ली से नूतन गर्ग, गुरुग्राम से परिणीता सिन्हा, पटना से पूनम आनंद, पटना से पूनम कतरीयार, जमशेदपुर से मनिला कुमारी, छिंदवाड़ा से डॉ मनीषा जैन, वारासिवनी से मीना विवेक जैन, नोएडा से मीनाक्षी सुकुमारन, मेघा योगी, गाज़ियाबाद से मंजू बिष्ट, फ़रीदाबाद से रेखा जोशी, दिल्ली से विजयलक्ष्मी भट्ट शर्मा, भोपाल से शालिनी खरे, बैंगलोर से डॉ शैलजा एन भट्टड़, मुरैना से सरिता गुप्ता, दमोह से साधना छिरोल्या, दुर्ग से सीता गुप्ता, मेरठ से सीमा गर्ग मंजरी, रायपुर से सीमा निगम, बिजनौर से सुमन चौधरी, भागलपुर से सुमन सोनी, गुवाहाटी से सुरेश शर्मा, हरिद्वार से स्नेहलता नीर की रचनाएं सम्मिलित हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *