इंदौर : कोरोना संक्रमण काल के बीच लगातार दूसरे वर्ष नृसिंह जयंती का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। शहर के सबसे प्राचीन नृसिंह मंदिर में दोपहर ठीक बारह बजे भगवान नृसिंह की जन्म आरती की गई …इस दौरान आम श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित रखा गया। मंदिर परिवार से जुड़े सदस्यों की मौजूदगी में परंपरागत तरीके से कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए सुबह पुरुष सूक्त के मंत्र उच्चारण के बीच भगवान का फलों के रस और केसर से अभिषेक किया गया वहीं दोपहर ठीक 12 बजे भगवान की जन्म आरती की गई। कोरोना महामारी के मद्देनजर आम श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर में वर्जित रखा गया।इस मौके पर नृसिंह भगवान का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया था ।
नहीं निकली शोभायात्रा।
हर साल नृसिंह जयंती के मौके पर शोभायात्रा भी निकाली जाती है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते मन्दिर परिसर में ही प्रतीकात्मक शोभायात्रा निकालकर रस्म अदायगी की गई।