इंदौर : कोरोना के संक्रमण में सोमवार को कुछ कमीं नजर आई। 9 फीसदी के ऊपर पहुंची ग्रोथ रेट घटकर 7 फीसदी के नीचे आ गई। हालांकि सोमवार को सैम्पलों की टेस्टिंग भी काफी कम हुई। 2 मरीजों की मौत की पुष्टि सोमवार को की गई।
73 सैम्पल मिले पॉजिटिव..
सोमवार को 1209 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए। 1130 सैम्पलों की जांच की गई। 1027 निगेटिव पाए गए। 73 में संक्रमण की पुष्टि हुई। 30 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक की बात की जाए तो 1लाख 32 हजार 600 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें से 7058 सैम्पल पॉजिटिव निकले। याने संक्रमित मामलों का औसत 5 फीसदी से ज्यादा है।
2 मरीजों में मौत की पुष्टि।
सोमवार को दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गई। इन्हें मिलाकर अब तक 306 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसकी गणना मृत्यु दर में की जाए तो करीब साढ़े चार फीसदी आ रही है।
59 मरीजों को दी गई अस्पताल से छुट्टी।
सोमवार को 59 मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर आ गए। उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 4758 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। याने 67 फीसदी से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हो गए हैं। 1994 मरीजों का इलाज चल रहा है।