भोपाल : कोरोना की दूसरी लहर में आई तेजी को देखते हुए 12 घंटे के बन्द का सुझाव सीएम के समक्ष रखा गया है। सीएम इसपर बुधवार को अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लेंगे।
इसके पूर्व मंगलवार को सीएम ने मैराथन समीक्षा बैठक कर वर्तमान हालात का जायजा लिया। करीब 4 घंटे तक चली इस बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया लेकिन सूत्रों के मुताबिक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के बन्द का सुझाव बैठक में रखा गया। सीएम शिवराज इस बारे में जिले के कलेक्टर, संभागों के कमिश्नर, मेडिकल कॉलेज के डीन व सीएमएचओ से बुधवार दोपहर चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
Facebook Comments