इंदौर : क़ोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में महामारी का रूप लेता जा रहा है। उससे बचने के लिए मंदिरों में शांति विधान किया जाए। ये बात आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने कही। वे फिलहाल सांवेर रोड स्थित प्रतिभा स्थली में विराजमान हैं।
उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रमुख ब्रह्मचारी सुनील भैया, राहुल सेठी और अतुल पाटोदी ने बताया कि संघ के सभी सन्तों ने (मुनिराज) आचार्य श्री को इस संक्रमण की जानकारी दी थी । इसके साथ ही आचार्य श्री से निवेदन किया था कि कैसे इस संक्रमण को रोका जाए, इसका उपाय आप संदेश के माध्यम से दे सकते हैं। इस पर आचार्य श्री ने कहा कि इंदौर सहित पूरे प्रदेश और देश में जहा भी मंदिर हैं, वहा शांति विधान किए जाएं। इसके साथ ही शांति मंत्र का जाप सभी लोग करें। इससे पूरे विश्व में यह संक्रमण खत्म हो जाएगा।
*मंत्र का जाप सभी करे*
आचार्य श्री ने कहा कि भारत के साथ विश्व में जहा भी यह संक्रमण फैला है वहा के लोग इस मंत्र ‘,ओम ह्री अर्हम अ सि आ उ सा सर्व शान्ति कुरु कुरु स्वाहा’ का निरंतर जाप करेगा वह कोरोना संक्रमण से बचा रहेगा।