इंदौर : सामाजिक सरोकारों से जुड़े संकल्पों को लेकर नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ की आराधना के साथ देश की सबसे बड़ी व विशाल चुनरी यात्रा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में बड़ा गणपति से बिजासन मंदिर तक निकाली जाती है, लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी की गाइड लाइन का पालन करते हुए पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने धर्मपत्नी शकुंतला गुप्ता व चुनरी यात्रा की टीम के प्रमुख सदस्यों के साथ बिजासन मंदिर पहुँचकर माता रानी की विधिवत पूजा- अर्चना की और माता रानी को विशाल चुनरी अर्पित की।
गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए विशाल चुनरी यात्रा न निकालते हुए, सांकेतिक चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें परिजनों व चुनरी यात्रा की टीम के प्रमुख सदस्यों के साथ सीधे बिजसन मंदिर पहुँचकर विशाल चुनरी माता को अर्पित की। इस दौरान देश की खुशहाली, विकास और समृद्धि की कामना की गई।
इस सांकेतिक चुनरी यात्रा में सिद्धार्थ गुप्ता, शुभम गुप्ता, घनश्याम गुप्ता व साकार गुप्ता आदि शामिल थे।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाली गई सांकेतिक यात्रा, देश की सबसे विशाल चुनरी मां बिजासन को की अर्पित
Last Updated: October 11, 2021 " 09:48 pm"
Facebook Comments