इंदौर : कोरोना संक्रमण पर अब नियंत्रण होने लगा है ये राहत की बात है पर हमें सावधानी और सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत है। अन्यथा हालात फिर बिगड़ सकते हैं।
बहरहाल, रविवार की बात करें तो नए संक्रमित मामले तीन फीसदी से भी कम रहे। ये क्रम बीते दो- तीन दिनों से चल रहा है। ऐसे में जल्द ही हालात सामान्य होने की उम्मीद बंधती जा रही है।
36 नए मामले आए सामने, 64 डिस्चार्ज होकर लौटे घर।
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार रविवार को 2123 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 1776 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। 1712 सैम्पल निगेटिव पाए गए। जबकि 36 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 28 सैम्पल के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। आज दिनांक तक कि स्थिति देखें तो कुल 46 हजार 222 सैम्पलों की जांच हो चुकी है। इनमे से 3785 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को 64 मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 2454 मरीज कोरोना को परास्त कर चुके हैं। 1174 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
पेंडिंग सैम्पलों में लगातार इजाफा।
पेंडिंग सैम्पल्स की तादाद लगातार बढ़ रही है, ये चिंता का सबब है। सैंपलिंग के अनुपात में टेस्टिंग की रफ्तार कम होने से ये हालात बन रहे हैं। रविवार के आंकड़ों की बात करें तो 347 सैम्पल पेंडिंग रह गए। सीएमएचओ कार्यालय से जारी आंकड़ों को ही उठाकर देख लें तो जून माह में ही अब तक 3 हजार से ज्यादा सैम्पल पेंडिंग हो चुके हैं। ऐसे में जो संक्रमित होंगे उनका इलाज कैसे और कब होगा इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।