इंदौर : एमटीएच कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। माँ और दोनों नवजात पूरीतरह स्वस्थ हैं। देश में ये ऐसा पहला मामला बताया जा रहा है, जिसमें किसी कोरोना पॉजिटिव महिला ने जुड़वा स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया हो।
13 दिन पूर्व किया गया था भर्ती।
बताया जाता है कि नंदानगर क्षेत्र निवासी ये गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई जाने पर बीती 10 मई को इसे एमटीएच अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार 23 मई को इसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
डॉ. डॉ. सुमित शुक्ला और डॉ.अनुपमा दवे ने महिला की डिलिवरी करवाई।
संभागायुक्त ने दिए थे पूरी देखभाल के निर्देश।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाल ही में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने एमटीएच अस्पताल का दौरा किया था । उस दौरान उन्होंने इस गर्भवती महिला की तबियत की जानकारी ली थी और इसकी समुचित देखभाल के निर्देश दिए थे। महिला को फिलहाल निगरानी में रखा गया है। दोनों बच्चों का भी टेस्ट कर पता किया जाएगा कि उनमें कोरोना के लक्षण है या नहीं..