इंदौर : देश के अन्य हिस्सों की तरह इंदौर में भी वैश्विक महामारी कोरोना ने पैर पसारे हैं।हालांकि कोरोना वारियर्स के अथक प्रयासों से शहर में संक्रमण अब नियंत्रण में है, लेकिन इसकी पूरीतरह रोकथाम के लिए आम आदमी की भागीदारी जरूरी है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को नगर में जन-जागरण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पार्टी के प्रमुख नेतागण, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और नगर के प्रबुद्धजनों ने प्रमुख चौराहों और स्थानों पर खड़े रहकर कोरोना से बचने का संदेश लोगों को दिया।
सभी के हाथों में संदेश लिखी हुई तख्तियां थी। तख्तियों में हारेगा कोरोना – जीतेगा इंदौर, घबराए नहीं- सावधानी अपनाएं, कोरोना को दूर भगाएं । भीड़-भाड़ करने की आदत बुरी- सभी से अपनाएं दो गज की दूरी। 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना है बार-बार – तभी कोरोना नहीं आएगा आपके द्वार। फेस कवर, मास्क लगाओ – कोरोना वायरस को दूर भगाओ, आदि संदेश लिखे हुए थे।
विजयवर्गीय, रणदिवे ने परदेशीपुरा चौराहे पर चलाया अभियान।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने परदेशीपूरा चौराहे पर खड़े होकर संदेश लिखी हुई तख्तियों से आम जनता को जागरूक किया। इसी तरह वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे फूटी कोठी चौराहे पर, मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला एवं गणेश गोयल ने जनता कॉलोनी नंदा नगर चौराहे पर , नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, गोलू शुक्ला व लक्ष्मणदासजी महाराज रीगल चौराहे पर, सांसद शंकर लालवानी और विधायक आकाश विजयवर्गीय राजबाड़ा चौराहे पर और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय पहलवान कृपाशंकर पटेल एवं पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी अमय खुरासिया ने शिवाजी वाटिका चौराहे पर जनजागरण अभियान चलाया।भाजपा खेल प्रकोष्ठ नगर संयोजक मानसिंह यादव पहलवान, कमल वाघेला, अभिषेक बबलू शर्मा, संदीप दुबे, सर्वजीतसिंह गौड़, वैभव कुमरेश, मिथुन यादव आदि भी इस दौरान मौजूद रहे। लोगों को जागरूक करने के साथ फेस कवर व सैनिटाइजर भी बांटे गए।
इसीतरह वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी ने गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा पर, विधायक मालिनी गौड एवं महामंडलेश्वर दादूजी महाराज ने महूनाका चौराहे पर, विधायक सुश्री उषा ठाकुर मरीमाता चौराहे पर, विधायक महेन्द्र हार्डिया मुसाखेडी व जंजीरवाला चौराहे पर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं जयदीप जैन ने बडा गणपति चौराहे पर, जीतू जिराती, बबलू शर्मा एवं निलेश चौधरी चाणक्यपुरी चौराहे पर, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा छावनी चौराहे पर, जीतू जिराती, मधु वर्मा एवं प्रमोद टंडन भंवरकुआ चौराहे पर, गोपीकृष्ण नेमा मालगंज चौराहे पर, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर निपानिया चौराहे पर, कैलाश शर्मा शीतला माता बाजार चौराहे पर, म.प्र. ताइक्वांडो एसोसिएशन से सचिव, विश्वामित्र अवॉर्डी (मध्यप्रदेश शासन) वीरेंद्र सिंह पंवार एवं कोच मिथिलेश कैमरे ने अन्य खिलाड़ियों के साथ सत्य साईं चौराहे पर, सत्यनारायण सत्तन ने टोरी र्कानर चौराहे पर, डॉ. उमाशशि शर्मा एवं अमरदीप मौर्य इंदौर वायर चौराहा पर, शहरकाजी रिहान फारूकी, कमल वाघेला एवं नासिर शाह ने पलासिया चौराहे पर, अंजू माखीजा एवं रचना गुप्ता ने निकिस फाउंडेशन के साथ बंगाली चौराहे पर, गणेश गोयल चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे पर, घनश्याम शेर चन्द्रशेखर आजाद चौराहे पर, दिपेश व्यास गुरूजी रणजीत हनुमान मंदिर चौराहे पर, जयंत भिसे एवं ओमप्रकाश आर्य चोईथराम मंडी चौराहे पर, जयदीप जैन गोपाल निवास चौराहे पर, हरप्रीतसिंह बक्षी इमली साहेब गुरूद्वारा चौराहे पर, सुमित मिश्रा नवलखा चौराहे पर, एकलव्यसिंह गौड़ शहीद हेमू कालानी प्रतिमा कलेक्टर चौराहा पर, सोनू राठौर नरसिंह बाजार चौराहे पर, सविता पटेल एवं रामगोपालदासजी महाराज खातीपुरा चौराहे पर, राजेन्द्र राठौर बापट चौराहे पर, निरंजनसिंह चौहान रामचन्द्र नगर चौराहे पर, गोपाल मालू एवं संदीप दुबे कालानी नगर चौराहे पर, भक्तिप्रियाजी एवं जवाहर मंगवानी टावर चौराहे पर, मुन्नालाल यादव विजय नगर चौराहे पर, रामदास गर्ग अग्रसेन चौराहे पर, शेखर किबे रामबाग चौराहे पर, राजू सातालकर एवं विभिन्न खिलाड़ी चिकमंगलूर चौराहे पर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर संयोजक सुरजीतसिंह वालिया ने सुखलिया चौराहे पर, इनायत कुरैशी, मंजूर एहमद एवं फाईक राईन ने बंबई बाजार चौराहे पर, राजेश उदावत तिलक नगर चौराहे पर, रिंकु भाटिया पलसीकर चौराहे पर, बलराम वर्मा राजेन्द्र नगर टेण्पो स्टेण्ड चौराहा पर, कमल वाघेला व गोलू कश्यप ने भागीरथपुरा तेजाजी मंदिर चौराहे पर, भगवानसिंह चौहान गांधी नगर चौराहा पर, संजय कटारिया रेडिसन चौराहे पर, सुनील पाटीदार एवं संत समाज खजराना चौराहे पर तथा किशोर खोरे ने दवा बाजार चौराहे पर कार्यकर्ताओं के साथ जनजागरण करते हुए नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिये फेसकवर, सेनिटाइजर, हाथ धोने के साबुन एवं इम्यूनिटी बढ़ाने वाला काढ़ा बांटते हुए इस महामारी से सचेत रहने के लिए प्रेरित किया।