एमआईसी बैठक में दी गई हरी झंडी।
चौराहों के नामांकरण प्रस्तावों को भी दी गई स्वीकृति।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक आहूत की गई। बैठक में निगमआयुक्त प्रतिभा पाल, महापौर परिषद सदस्य निंरंजनसिंह चौहान, मनीष शर्मा मामा, अभिषेक शर्मा बबलू, जीतु यादव, राकेश जैन,अश्विनी शुक्ल, प्रिया डांगी, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत,समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
मेयर इन कौंसिल की बैठक में खजराना चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के अलाइनमेंट में आ रही वॉटर सप्लाय लाइन को शिफ्ट करने, बीएसएफ चौराहे के नाम से चौराहे का नामकरण करने हेतु नए स्थान का चयन करने, कृषि महाविद्यालय इंदौर के सामने वाले चौराहे का नामकरण कृषि वैज्ञानिक स्व. डॉ. सुभाष चंद्र व्यास किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही निगम द्वारा शहर के जिन-जिन चौराहो के नामकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है, उन चौराहों पर नामकरण के बोर्ड लगाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि वे मांस का विक्रय खुले में नहीं हो, इस बात को सुनिश्चित करें।