इंदौर : खजराना नाहर शाह वली दरगाह पर नागपुर से बाबा ताजुद्दीन के आस्ताना ए आलिया से आई चादर पेश की गई। अकीदत की यह चादर बाबा ताजुद्दीन के आस्ताना से दरगाह खादिम इस्माइल चिश्ती, उमर पठान और परवेज़ अहमद इंदौर लेकर पहुंचे। इस चादर को सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग लेकर नाहर शाह वली दरगाह पर पहुंचे।नाहर शाह वली खादिम सूफी इदरीस बाबा ने ताजुद्दीन से आए खादिमों और मंजूर बैग का साफा पहनाकर इस्तकबाल किया। इस मौके पर इस्माइल चिश्ती, उमर पठान, परवेज़ अहमद, याकूब खान, पत्रकार
सरफराज खान, आरिफ बरकाती,जावेद खान मौजूद थे ।
सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग ने बताया कि हर साल नागपुर स्थित बाबा ताजुद्दीन के आस्ताना ए आलिया से नाहर शाह वली में चादर पेश होती है। बाबा ताजुद्दीन से आए खादिमों ने चादर को बड़ी अकीदत के साथ पेश किया और देश में अमन चैन भाईचारा बने रहने की दुआएं मांगी।