ख़तरनाक व जर्जर हालत में पहुंचे 18 मकान गिराए गए

  
Last Updated:  July 13, 2025 " 07:31 pm"

जोन 11 में जवाहर मार्ग से चंद्रभागा पुल को जोड़ने वाले मार्ग पर की गई कार्रवाई।

इंदौर : बारिश के मौसम के चलते जर्जर मकानों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत साउथ तोड़ा लाइफ लाइन रोड पर 18 जर्जर व खतरनाक मकानों के विरुद्ध रिमूवल की कार्रवाई की गई।

झोन 11 के भवन अधिकारी गीतेश तिवारी एवं भवन निरीक्षक जीशान चिश्ती ने बताया कि जोन 11 अंतर्गत जीवन रेखा मार्ग साउथ तोड़ा पर 18 खतरनाक/ जर्जर भवनों जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान मोहम्मद आसिफ, मोहम्म्द अखतर (150 साउथ तोडा इंदौर), मोहम्मद रफिक (132 साउथ तोडा इंदौर), मोहम्मद शाहिद (147 साउथ तोडा इंदौर), अब्दुल रहिम (132 साउथ तोडा इंदौर), मेहंदी हसन (146 साउथ तोडा इंदौर), शैख नजीर (132 साउथ तोडा इंदौर), मार्तण्ड राव काले (साउथ तोडा), अशफाक हुसैन (साउथ तोडा), गबरु बी पति मोहम्मद अंसारी (125 साउथ तोडा), अब्दुल राजिक अंसारी (126 साउथ तोडा), अब्दुल अजीम अंसारी (127 साउथ तोड़ा, अब्दुल अजीज अंसारी (128 साउथ तोडा), अख्तर बी अंसारी (129 साउथ तोडा) 14. श्री अन्जुमन कमेटी (131 साउथ तोडा), डॉ. हन्नु अंसारी (125 साउथ तोडा), मोहम्मद सहजाद (147/2 साउथ तोडा), मोहम्मद आजम, मोहम्मद अकरम पिता अब्दुल हमिद (154 साउथ तोडा) एंव अन्य के जर्जर एवं खतरनाक मकान शामिल थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *