इंदौर : मराठी व्यंजनों और मराठी संस्कृति के चार दिवसीय उत्सव तरुण जत्रा का भव्य शुभारंभ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को दशहरा मैदान पर होगा । तरुण जत्रा में खान- पान के शौकीन इंदौरियों को 50 से भी अधिक स्वादिष्ट मराठी व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर मिलेगा।मंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध विधि इवेंट्स के फिल्मी और टीवी कलाकारों द्वारा रंगारंग लावणी नृत्य और महाराजा शिवाजी के राज्याभिषेक प्रसंग का आकर्षक मंचन भी किया जाएगा ।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक प्रशांत बडवे और सुनील धर्माधिकारी ने बताया की तरुण जत्रा का शुभारंभ 26 जनवरी को महापौर पुष्यमित्र भार्गव,सांसद शंकर लालवानी,आयडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे की उपस्थिति में होगा। जत्रा परिसर को तिरंगे गुब्बारों और पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रंगोली से सजाया जाएगा । जत्रा परिसर में आकर्षक मराठी वेशभूषा धारण कर आने वाले युवाओं और दंपत्तियों को प्रतिदिन पुरस्कार दिए जाएंगे। यहां महाराष्ट्र के कोल्हापुरी, पुणेरी, विदर्भ क्षेत्र के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। पुणे के प्रसिद्ध चितले बंधु के खाद्य पदार्थ भी महाराष्ट्र के बाहर पहली बार तरुण जत्रा में उपलब्ध रहेंगे।
बाल कलाकार पेश करेंगे समूह नृत्य।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत पहले दिन 300 से भी अधिक बाल कलाकार मंच पर समूह नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे । देश भक्ति गीतों की धुन पर थिरकने का अवसर भी युवाओं को मिलेगा । शुक्रवार 27 जनवरी को शहर की ख्यात नृत्य गुरु सुचित्रा हरमलकर के निर्देशन में उनके विद्यार्थी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। शनिवार को मुंबई के कलाकार लावणी नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे । रविवार को मुंबई के कलाकारों द्वारा महाराजा शिवाजी के राज्याभिषेक प्रसंग का मंचन होगा।
जत्रा परिसर में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मराठी व्यंजन का आनंद लिया जा सकेगा।