गीता रामेश्वरम ट्रस्ट की झांकी भी होगी गणेश विसर्जन चल समारोह का हिस्सा
Last Updated: September 27, 2023 " 11:05 pm"
इन्दौर : गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी याने गुरुवार, 28 सितंबर की रात बंद कपड़ा मिलों की झांकियों का झिलमिलाता कारवां जुलूस मार्ग पर निकलेगा। 1924 से मिल मजदूरों की पीढ़ियां इस परंपरा को जीवित रखे हुए है। झांकियां की इस परंपरा में नगर निगम और आईडीए के साथ अन्य लोग भी अपना योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल के नाम से गठित श्री गीतारामेश्वरम ट्रस्ट के बैनर तले इस वर्ष भी रामदरबार पर आधारित चलित झांकी का निर्माण करवाया है। मालवा मिल गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह एवं समिति के सहयोग से बनाई गई यह झांकी भी चल समारोह में आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह जानकारी समाजसेवी मदन परमालिया ने दी।