गुरु गोलवलकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर फंसे दिग्विजय सिंह
Last Updated: July 9, 2023 " 04:42 am"
तुकोगंज थाने में दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर।
इंदौर : आरएसएस के खिलाफ सोशल मीडिया पर अवांछित पोस्ट कर उसकी छवि धूमिल करने के मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ इंदौर के तुकोगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
गुरु गोलवलकर के खिलाफ डाली थी अवांछित पोस्ट।
बताया जाता है कि दिग्विजय सिंह ने द्वितीय सर संघ चालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीर के साथ अनर्गल और मिथ्या पोस्ट फेसबुक व ट्वीटर पर डाली थी। इस बात से आक्रोशित संघ से जुड़े एक व्यक्ति ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रमाण सहित शिकायत की। शिकायत के आधार पर तुकोगंज पुलिस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए,469, 500,505 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।