सत्यनारायण पटेल बोले – गुरू की महिमा अपरम्पार, गुरू बिना जीवन अधूरा।
इंदौर : गुरू पूर्णिमा के अवसर पर नेताजी सुभाष मंच, श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शनि उपासक महामंडलेश्वर डॉ. दादू महाराज का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “गुरू की महिमा अपरम्पार है, गुरू बिना जीवन अधूरा है। जो जीवन में मार्गदर्शन करता है, वही सच्चा गुरू होता है। गुरू का ऋण सात जन्मों तक नहीं चुकाया जा सकता।”
समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। उन्होंने गुरूदेव की वंदना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।