गुड़ी पड़वा पर पूर्वी क्षेत्र में होगा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन
Last Updated: April 1, 2022 " 03:35 pm"
इंदौर : पूर्वी इंदौर उत्थान परिषद के बैनर तले गुड़ी पड़वा पर शाम 7 बजे श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर मेन रोड पर ” भव्य नववर्ष महोत्सव – २०७९ ” का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व निगम सभापति अजय सिंह नरुका ने बताया कि पूर्वी इंदौर उत्थान परिषद और नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह का यह तेरहवाँ वर्ष है। कार्यक्रम में बौद्धिक , गीत , संगीत , नृत्य व भारत माँ की आरती के साथ कवि सम्मेलन भी होता है । इस बार होने वाले अ.भा.कवि सम्मेलन के सूत्रधार इंदौर के ख्यात हास्य कवि प्रोफेसर श्याम सुन्दर पलोड होंगे। कवि सम्मेलन में बारां के हास्य-व्यंग्य कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र और जयपुर से वीररस के कवि अशोक चारण काव्य पाठ करेंगे ।कार्यक्रम सभो के लिए खुला है।